लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेंगे तीन बड़े उपहार, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान : देखें पूरी जानकारी

Ladli Behna Yojana 3 Gift : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज हम आप सभी लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने लेकर आए हैं यदि आप मध्य प्रदेश की लाडली बहन है तो आपको इस बार तीन बड़े गिफ्ट मिलने वाले हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या-क्या लाभ दिया जा रहा है तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से लाडली बहन योजना के तीन बड़े उपहार के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं कृपया इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

जैसा कि आप सभी महिलाओं को पता होगा की लाडली बहन योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई है इस योजना की शुरुआत हुई 1 वर्ष पूरे हो चुके हैं अब लाडली बहनों को रक्षाबंधन के महीने में तीन बड़े उपहार दिए जा रहे हैं, आज हम आपको रक्षाबंधन पर मिलने वाले तीन बड़े उपहार के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

लाडली बहनों को 450 रुपए में मिलेगा घरेलू सिलेंडर

मध्य प्रदेश राज्य की लगभग 40 लाख से अधिक महिलाओं को घरेलू सिलेंडर सिर्फ ₹450 देने के लिए सूचना का जारी करती है लाडली बहन योजना एवं पीएम उज्जवला योजना धारक महिलाओं को ₹450 में घरेलू सिलेंडर देने के लिए ऐलान किया गया था वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव इस वादी को पूरा करने के लिए कायम है उन्होंने सूचना जारी करते हुए बताया है लड़ी बहन योजना के अंतर्गत एवं पीएम उज्जवला योजना आधार को ₹450 में सब्सिडी के साथ सिलेंडर देने का वादा किया था वह पूरा किया जा रहा है।

लाडली बहनों को मिलेंगे ₹250 रक्षाबंधन “शगुन” पर

आप सभी महिलाओं को पता होगा की लाडली बहन योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले वर्ष की गई थी योजना की पहली किस्त जून के महीने में ट्रांसफर की गई तो उसके बाद रक्षाबंधन पर 250 रुपए बढ़कर 1250 रक्षाबंधन उपहार दिया गया था, अब आप सभी महिलाओं को इस वर्ष भी 250 रुपए अलग से रक्षाबंधन मनाने के लिए दिए जा रहे हैं कुल मिलाकर इस महीने 1250 और 250 मिलकर ₹1500 लदजी बहनों को अगस्त के महीने में दिए जाएंगे।

लाडली बहनों को 15वीं किस्त में मिलेंगे 1250 रूपये

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हर महीने लाडली बहन योजना के अंतर्गत 1.29 करोड़ महिलाओं को आर्थिक सहायता हर महीने सिंगल क्लिक के माध्यम लगभग 1576 करोड़ की राशि एक बार में ट्रांसफर की जाती है, लाडली बहन योजना के अंतर्गत मिलने वाली 15वीं किस्त का इंतजार सभी महिलाएं कर रही हैं, पिछली किस्त की राशि 5 जुलाई को देने के बाद सभी महिलाएं अगली किस्त का इंतजार कर रही हूं उनका इंतजार खत्म हो चुका है 5 अगस्त से लेकर 10 अगस्त के बीच लाडली बहनों को 15वीं किस्त के अंतर्गत 1250 रुपए दिए जाएंगे।

9 thoughts on “लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेंगे तीन बड़े उपहार, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान : देखें पूरी जानकारी”

  1. Jo behn form bharne se rah gai he unko liye kya kr rahi he mohan yadav ji baten to kiye the ki chunav ke bad fir se form bhare jaenge lekin abhi tak kuchh nahin hua bevkuf banane ke tarike yah sab

    Reply
  2. Normal logo ko paiso ki jada jarurat hai ya ….. Viklag or 60 + Bali mahilay jinko matra 600 rs diye ja ray hai or samanya mahilao ko 1500 kaisi dogli sarkar hai ….are jiski jarurat hai usko to paise do 60+ Bali mahilay or viklang log unki pension kab bhadaoge

    Reply
    • bat to sahi hai,,lekin hame pata hai,,unke liye bhi kuch na kuch hogaa,,aapki aavaj aage jayegi,,ase hi hajaaro logo ne ye saval kiye honge,,jarur kuch hogaa

      Reply

Leave a Comment